वरिष्ठता कार्यवाही पर शिक्षक संगठनों ने कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल


शिक्षक संगठनों ने विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि विभाग कह रहा है कि शिक्षकों के मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज ब्योरा में कई गलतियां हैं। ऐसे में महीनों से चल रही वरिष्ठता कार्यवाही में क्या किया गया? दरअसल विभाग की मंशा ही ठीक नहीं है।


लखनऊ समेत कई जिलों में फिर जारी हुई वरिष्ठता सूची : शिक्षकों ने बताया कि लखनऊ, अंबेडकरनगर, अलीगढ़, अमेठी, बलिया, देवरिया, फतेहपुर, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, झांसी, मऊ, उन्नाव समेत कई जिलों में एक बार फिर वरिष्ठता सूची अपलोड की गई है। अब शिक्षक इस पर आपत्ति दर्ज कराएंगे