सड़क हादसे में घायल सेवानिवृत्त शिक्षक की इलाज के दौरान मौत

 
रोडवेज बस की टक्कर से घायल हुए सेवानिवृत्त शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। । उनका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा था।



बुधवार को पूरे गुरुदीन मजरे जिगना गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामआसरे पुत्र | मातादीन उम्र 75 वर्ष जगतपुर बाजार आए हुए थे। जहां से सामान लेकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही गंगनहर पुल के पास पहुंचे और गांव की तरफ मुड़ने लगे, तभी जगतपुर की तरफ से आ रही रायबरेली डिपो की बस ने टक्कर मार दी। जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया । उनके ग्राम प्रधान के के पटेल ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल जगदीश यादव | जगतपुर बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा