हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम इसी सप्ताह


प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम इसी सप्ताह में आ सकते हैं, मगर अभी तिथि निश्चित नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड की मंजूरी मिलते ही परिणाम सार्वजनिक किए जाएंगे।


यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट को लेकर इंटरनेट पर तमाम तरह की फर्जी सूचनाएं प्रचारित हो रही हैं, जिससे छात्र-छात्राओं में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। शिक्षा विभाग के अफसरों का दावा है कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में परिणाम जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन अभी तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है। इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 1.19 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे ।

डीआईओएस डॉ. ओपी राय ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम इसी सप्ताह आने की संभावना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से इंटरनेट पर चल रही फर्जी सूचनाओं से बचने को कहा है।