बीएसए के आदेश को नहीं मानते शिक्षक


 विभागीय अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी ब्लॉक रुपईडीह के 13 विद्यालयों ने पिछले मंत्र में नामांकित छात्र छात्राओं के डाटा युडायस पोर्टल पर एक भी विद्यार्थियों को नहीं दर्ज दिया है। ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा ब्लॉक के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को पिछले सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं काडाइस पोर्टल डाटा फीड किए जाने का आदेश दिया गया था।




 उन्होंने बताया कि इसके बावजूद आज तक कंपोजिट विद्यालय पुरेनिया व आडिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौरी परिहार, चमारन पुखा जमुनही हरदोपट्टी, खरगूपुर व मध्वा नगर प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर, बसरा बिछड़ी जमुनी रही लियानी पाठक व परसदा के नामांकित छात्र-छात्राओं का डाटा आजतक यूडायस पोर्टल पर नहीं फीड किया गया है। ऐसी स्थिति में विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आगामी दो दिनों में सभी छात्र छात्राओं का छोटा फीड करने का आदेश दिया गया है। निर्धारित तिथि तक डाटा फीड न करने वाले प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए बीएसए से संस्तुति कर दी जाएगी।