पीसीएस-जे 2022 मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी



प्रयागराज,  । उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती-2022 की मुख्य परीक्षा 23 से 25 मई तक आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में दो सत्रों में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे और अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रयागराज के लिए 1233 एवं लखनऊ के लिए 1869 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। यानी मुख्य परीक्षा के लिए 3102 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। विदित हो कि पीसीएस जे-2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 से शुरू हुई थी। पीसीएस जे के 303 पदों पर भर्ती होनी है, जिनमें अनारक्षित वर्ग के 123, ओबीसी के 81, एससी के 63, एसटी के छह और ईडब्ल्यूएस के 30 पद शामिल हैं। पीसीएस जे परीक्षा के लिए कुल 79565 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।