शिक्षक ने बच्चे को पीटा, आंख में लगी चोट, रिपोर्ट दर्ज





शाहजहांपुर : निगोही क्षेत्र में एक शिक्षक ने बच्चे की पिटाई की, जिससे उसके आंख में चोट लग गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। निगोही थाना क्षेत्र के गांव हरसेली निवासी लीलावती पत्नी पप्पू ने बताया कि उसका बेटा शनि गांव के ही स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता है। उसका बेटा शनि और अपने भाई सौरभ के साथ स्कूल चला गया। छुट्टी के बाद उसके छोटे बेटे सौरभ ने कार में स्कैच मार दिए। इस से नाराज होकर स्कूल के अध्यापिका सुनीता ने उसके बेटे को थप्पड़ से पीटा। उसके बेटे की आंख में चोट लग गयी। पुलिस ने अध्यापिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।