प्रधानाध्यापक पर जाति सूचक गाली देकर छात्र को पीटने का आरोप

 
रायबरेली : जूनियर विद्यालय में पढ़ रहे दो विद्यार्थियों को प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर जाति सूचक गाली देकर बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया गया है। छात्र की मां की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। मामला जूनियर विद्यालय बछैयापुर का है। गांव की रहने वाली प्रेमा देवी का कहना है कि उनका बेटा जूनियर विद्यालय में पढ़ता है । उनका बेटा अपने एक साथी के साथ बुधवार को विद्यालय में पढ़ रहा था। 



तभी पड़ोस के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जूनियर विद्यालय पहुंचे और आरोप है कि महिला के बेटे तथा उसके साथी को जातिसूचक गालियां देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि बेटे को वह जबरन अपनी गाड़ी में बैठा रहे थे। मामले की सूचना पाकर महिला विद्यालय पहुंची और प्रधानाध्यापक से मारने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे उनके विद्यालय में जाकर एक विद्यार्थी की पुस्तक फाड़ आए हैं। इसलिए इनको मार रहा हूं। उसके बाद दोनों विद्यार्थियों को लेकर महिला कोतवाली पहुंची। जहां उसने मामले की शिकायत की है। महिला का कहना है कि मारपीट के कारण दोनों बच्चों को चोटें आई हैं। कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि महिला प्रेमा देवी की तहरीर पर आरोपी शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट में रिपोर्टदर्ज कर जांच की जा रही है।