संयुक्त बीएड़ प्रवेश परीक्षा-2023 आज


केंद्रों पर आज बीएड प्रवेश परीक्षा


लखनऊ। संयुक्त बीएड़ प्रवेश परीक्षा-2023 का गुरुवार को आयोजन किया जाएगा। लखनऊ में कुल 35 परीक्षा केंद्रों पर 17059 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एलयू के मुख्य में दो और नवीन परिसर में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि नेशनल पीजी कॉलेज में दो और केकेसी व केकेवी को भी केंद्र बनाया गया है। साथ ही 70 ऑब्जर्वर बनाए गए हैं। परीक्षाओं को दो पालियों में कराया जाएगा। पहली सुबह 9 से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2 से 5 बजे तक चलेगी। एलयू द्वारा बुधवार को गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।

बुन्देलखण्ड विवि की ओर से संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2023 आयोजित की जा रही है।