लखनऊ। ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार के आदेश पर बन रहे ग्राम सचिवालयों में तैनात किये जाने वाले पंचायत सहायक - डाटा एंट्री आपरेटर चयनित होने और कामकाज ग्रहण करने के कुछ ही महीनों के भीतर नौकरी छोड़ दे रहे हैं। निदेशालय से मिले आंकड़ों के अनुसार, 3544 पंचायत सहायकों ने चयनित होने के बाद कार्यभार ग्रहण किया और फिर नौकरी छोड़ दी।
ऐसे रिक्त पड़े इन साढ़े तीन हजार पदों में सबसे ज्यादा 259 पद गोरखपुर मण्डल में रिक्त हैं।