पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों ने निकाली रथ यात्रा



लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने बुधवार को रथ यात्रा निकाली। अलीगंज स्थित केंद्रीय भवन से चारबाग रेलवे स्टेशन तक निकली यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले सरकारी विभागों में जाकर कर्मचारियों को हुंकार महारैली के लिए जागरूक किया।

पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली संयुक्त मंच के बैनर तले निकली रथ यात्रा विकास भवन, कृषि विपणन पिकप, 1090 चौराहा होते हुए समाज कल्याण निदेशालय, पीडब्लूडी, सिंचाई आदि विभागों से होते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन पर खत्म हुई। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष ई. हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि कर्मचारियों का आंदोलन बिना पुरानी पेंशन बहाली के रुकने वाला नही है। मांग को लेकर रेलवे स्टेडियम में 27 जून को हुंकार महारैली होने जा रही है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार के हजारों कर्मचारी शामिल होंगे।




 रथ यात्रा में मुख्य रूप से एनआरएमयू के मंडल मंत्री आरके पांडे, महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, इं. एनडी द्विवेदी, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडेय समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।