16 June 2023

दो अटल विद्यालयों का निर्माण अधूरा


लखनऊ। प्रदेश सरकार जुलाई से अटल आवासीय स्कूलों में शिक्षण सत्र शुरू करने जा रही है। सीएम योगी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 18 मंडलों के मुख्यालयों पर इन स्कूलों का निर्माण कराया गया है। मगर बरेली और मुरादाबाद मंडल के विद्यालय अभी तैयार नहीं हो पाए हैं।


ऐसे में शासन ने बरेली मंडल के बच्चों को लखनऊ और मुरादाबाद मंडल के बच्चों को बुलंदशहर के अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।