माध्यमिक के शिक्षकों की छुट्टियां अब ऑनलाइन ही होंगी स्वीकृत


लखनऊ। माध्यमिक के राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, एलटी ग्रेड प्रवक्ता आदि के अवकाश मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग यह व्यवस्था 16 जुलाई से लागू करेगा।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक केके गुप्ता की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि 15 जुलाई के बाद कोई भी छुट्टी, चयन वेतनमान व प्रोन्नत वेतनमान की स्वीकृति ऑफलाइन स्वीकृति के लिए न भेजी जाए। उधर, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पांडेय ने चिकित्सा अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार प्रधानाचार्य से हटाए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि 30 दिन का चिकित्सा अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार प्रधानाचार्य के पास होना चाहिए। इससे निर्धारित समय पर आवेदन निस्तारित करने में भी आसानी होगी।