पढ़ाई के साथ गुरु जी बीमारियों से बचाव के लिए करेंगे जागरूक



प्रयागराज । स्कूलों में पढ़ाई के साथ ही शिक्षक अब अभिभावकों और छात्रों को संचारी रोगों से रोकथाम के लिए जागरूक करेंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षकों की तरफ से एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान चलाया जाएगा।

अभियान में दिमागी बुखार और अन्य वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों से बचाव, रोकथाम और उपचार के प्रति जागरूक किया जाएगा।



शिक्षा निदेशक माध्यमिक महेंद्र देव की तरफ से सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किया गया है। दिमागी बुखार और अन्य वेक्टर जनित रोगों से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री को स्कूल के प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है। छात्रों की गतिविधियों में उनके अभिभावकों की भी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अभियान में छात्रों को दिए गए असाइनमेंट व पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता में अभिभावकों को भी दो पंक्तियां की टिप्पणी देने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है।