प्रयागराज। यूपी बोर्ड की 2023 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी का परिणाम गुरुवार को घोषित किया जाएगा। पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों को स्क्रूटनी के कुल 24557 आवेदन मिले थे। इसमें हाईस्कूल के 3903 और इंटर में 20654 आवेदन शामिल हैं।