लखनऊ। नई पेंशन स्कीम नोटीफिकेशन के पूर्व विज्ञापन पर नौकरी पाए शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की मांग तेज कर दी है। रविवार को पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा की बैठक में संयोजक विनय सिंह ने बताया कि बैठक में संघर्ष मोर्चा ने पुरानी पेंशन के लिए आन्दोलन पर रणनीति बनायी। जल्द ही लखनऊ में रैली करेंगे। यहां तारकेश्वर शाही, विनय सिंह, सुभाष कन्नौजिया, डॉ. महेंद्र राय, पवन राय, मनोज राय, नीरज तिवारी रहे।