डीएलएड प्रशिक्षण : संस्था आवंटन के लिए 26 से भर सकते हैं विकल्प


प्रयागराज । डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में संस्था आवंटन के फेज दो की प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि 26 से 31 अक्तूबर के बीच अभ्यर्थी संस्था आवंटन के लिए विकल्प भर सकते हैं।



एक नवंबर को इसकी सूची प्रकाशित होगी। अभ्यर्थी तीन से 18 नवंबर तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसमें एक से 3,36,572 रैंक वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। दो नवंबर को एक से 3,36,572 तक की रैंक के अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व विशेष आरक्षण श्रेणी के प्रवेश और आवंटन पाने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।