प्रयागराज। राजकीय, सहायता प्राप्त एवं परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 के लिए 26 अक्तूबर को प्रवेश पत्र जारी होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के रजिस्ट्रार की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। इस साल रिकॉर्ड 1,85,762 आवेदन मिले हैं।