निरीक्षण में दो प्रधानाध्यापक निलंबित दो शिक्षकों का वेतन रोका


बीएसए ने रामपुर और बरसठी के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को रामपुर और बरसठी के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन व योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान कई शिक्षक बिना सूचना के गैरहाजिर मिले। इस पर उन्होंने दो प्रधानाध्यापकों को निलंबित करने और दो शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

प्राथमिक विद्यालय कुचहना रामपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रप्रकाश बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इन्हें निलंबित कर दिया गया। सहायक अध्यापक संदीप कुमार निरीक्षण के दौरान उपस्थित हुए। सहायक अध्यापक सुभाष चंद्र वर्मा विद्यालय में उपस्थित पाए गए। विद्यालय के अध्यापक उपस्थिति पंजिका पर अध्यापकों का मानव संपदा कोड अंकित नहीं किया गया था प्राथमिक विद्यालय रसुलहा के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक


सुवाष चंद्र वर्मा एमडीएम उपभोग ब्लाक संसाधन केंद्र पर जमा कर विद्यालय पर उपस्थित हुए। सहायक अध्यापक अनुराग सत्यार्थी के नियमित रूप से विद्यालय पर उपस्थित न होने पर स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय महमदपुर सहादतपुर बरसठी का निरीक्षण किया। यहां प्रभारी प्रधानाध्यापक रणजीत सिंह, सहायक अध्यापक साबेन्द्र कुमार यादव अनुपस्थित थे। इस पर उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक रणजीत कुमार को


निलंबित कर दिया और सहायक अध्यापक सावेंद्र कुमार यादव का वेतन रोक दिया गया। प्राथमिक विद्यालय पचुरखी रामपुर सहायक अध्यापक अनिल कुमार अवकाश पर पाए गए। विद्यालय प्रांगण में घास-फूस उगी थी। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई और सहायक अध्यापक अनिल कुमार का उक्त अवधि का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने