परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के वेतन भुगतान में मनमानी पर नोटिस

 बलरामपुर। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों के बकाया भुगतान में जिले स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है। इसके चलते ही जिले के 13 शिक्षकों का भुगतान अटका पड़ा है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद ने इस पर नाराजगी जताते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त लेखाधिकारी को नोटिस जारी कर लिखित जवाब मांगा है। साथ ही निर्देश दिया कि एक सप्ताह में शिक्षकों के सभी लंबित अवशेष का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए।



परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों को अपने अवशेष भुगतान के लिए मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन के बाद संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी इसे अग्रसारित कर बीएसए के पास भेजते हैं, जहां से इस आवेदन को आनलाइन ही वित्त लेखाधिकारी के पास भेजा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया के लिए विभाग ने एक एक निश्चित समय सीमा भी तय कर रखी है। इसके बावजूद जिम्मेदारों की मनमानी के चलते भुगतान में जानबूझ कर देरी कर शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। इस संबंध में सहायक शिक्षा निदेशक राम सागर पति त्रिपाठी ने बताया कि भुगतान में देरी बरतने वाले बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती व बहराइच जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है।