एडी के निरीक्षण में कई स्कूलों की उपस्थिति मिली कम



करमा। विंध्याचल मंडल के एडी बेसिक शेषबाला वर्मा ने शनिवार को करमा और घोरावल ब्लॉक के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और गुणवत्ता पूर्ण पठन-पाठन के निर्देश दिए। 

कंपोजिट विद्यालय खुटहनिया, तिलौली, घुवास, प्राथमिक विद्यालय वीर खुर्द, कड़िया, उच्च प्राथमिक विद्यालय कड़िया के निरीक्षण में शिक्षकों की उपस्थिति ठीक मिली। प्राथमिक विद्यालय वीर खुर्द में बच्चों की उपस्थिति 80 फीसदी रही। कई स्कूलों में छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति पर एडी ने नाराजगी जताई।



उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें शिक्षक छात्र उपस्थिति, सीएम डैशबोर्ड, स्कूल कायाकल्प, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, भवन निर्माण कार्य, आईसीटी लैब स्थापना, जर्जर भवनों का निर्माण कार्य सहित अन्य बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर बीएसए नवीन कुमार पाठक भी मौजूद रहे।