उप मुख्यमंत्री से मिले 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी



लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर याची लाभ दिलाने की मांग की है। मुलाकात करने वाले अभ्यर्थियों ने उन्हें बताया कि लखनऊ हाईकोर्ट डबल बेंच में 2000 से भी कम अभ्यर्थी याची बनकर याची लाभ मांग रहे हैं। इन आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों को एक समय निर्धारित कर याची लाभ दे दिया जाता है तो यह मुद्दा निस्तारित हो जाएगा।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सकारात्मक मदद करने और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप, प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश चौधरी ने युवाओं के साथ न्याय करने की मांग उठाई