स्कूल में शिक्षिका से की छेड़खानी, पुलिस में दी तहरीर




गोरखपुर जिले में शाहपुर इलाके के जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि साथ में काम करने वाले एक शिक्षक ने अश्लील हरकत की और मना करने पर धक्का-मुक्की की। उसने जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस हंगामा करने, छेड़खानी, धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका ने दी तहरीर में लिखा है कि वह सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। कई माह से शिक्षक एक अश्लील अभद्र व आपत्ति जनक व्यवहार कर रहा है। समझाने व मना करने पर गाली गलौज पर उतारू हो जाता है। मोबाइल फोन पर अश्लील व अपत्तिजनक मैसेज भी भेजा है।






बुधवार को विद्यालय के समय में दिन में लगभग एक बजे शिक्षक पुन: अश्लील व आपत्ति जनक हरकत करने लगा। मना करने पर वह आग बबूला होकर गाली गलौज करने लगा, जिसकी सूचना प्रबंधक को दी गई।