नई दिल्ली। राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने आरबीआई से मंजूरी मिलने के बाद यूपीआई भुगतान की सीमा बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी है। यह सुविधा 10 जनवरी से लागू हो गई है।
इस सुविधा का फायदा मेडिकल और शैक्षणिक क्षेत्र में मिलेगा। उपभोक्ता अब अस्पतालों व शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन में यूपीआई से पांच लाख तक भुगतान कर पाएंगे। पहले यह सीमा एक लाख थी।
सभी पक्षों को निर्देश एनपीसीआई ने अपनी यूपीआई भुगतान सेवा के सदस्यों को अस्पतालों और शैक्षणिक सेवाओं के लिए लेनदेन की सीमा बढ़ाने के आरबीआई के फैसले का अनुपालन करने का निर्देश दिया है। पिछले महीने आरबीआई ने इस सीमा को बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए थे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय भुगतान निगम ने यूपीआई भुगतान के लिए सीमा तय की है।