बेसिक विद्यालय खुल गए, कम रही उपस्थिति

 बारा/शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद।

मंगलवार को शासन के आदेश पर बेसिक विद्यालय खुल गए हैं किंतु छात्र छात्राओं की उपस्थिति नगण्य रही‌।


शीतकालीन अवकाश के बाद अधिक ठंड और कोहरे के कारण शासन ने बेसिक विद्यालयों को बंद कर दिया था। उसके बाद मंगलवार को विद्यालय खोले गए हैं किंतु ठंड बरकरार है। सोमवार शाम से ही कोहरा और गलन बढ़ गई। यह मंगलवार को भी बरकरार है। इसके कारण बेसिक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम ही रही। कंपोजिट विद्यालय शंकरगढ़ में 361 में मात्र 40 बच्चे उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ठंड के कारण उपस्थिति कम है। शिक्षक नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवकाश की मांग भी किया है।