23 January 2024

नहीं बढ़ी छुट्टी, आज से खुलेंगे स्कूल



बरेली, : मंगलवार को निर्धारित समय पर ही स्कूल खुलेंगे। 15 जनवरी के बाद ठंड की वजह से स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई थीं। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के चलते अवकाश था। बच्चों के अभिभावकों को उम्मीद थी कि ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी जाएंगी, मगर विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी नहीं किया। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से स्कूलों में अवकाश संबंधी कोई आदेश नहीं मिला है।