अध्यापिका से प्रबंधक के भाई ने की मारपीट


मऊआइमा,। चिकित्सकीय अवकाश से लौटने के बाद पैसे के लेनदेन को लेकर शिक्षिका और प्रबंधक के भाई में कहासुनी हो गई। इस दौरान शिक्षिका से गाली-गलौज और मारपीट भी की गई। पीड़ित शिक्षिका ने जिला विद्यालय निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।



मऊआइमा क्षेत्र के जाम्हा स्थित इंदिरा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज में कार्यरत शिक्षिका कृष्णा कुमारी मौर्या का आरोप है कि उन्होंने चिकित्सकीय अवकाश लिया था, जिसे प्रबंधक ने रिजेक्ट कर दिया था। बाद में जब उन्होंने उच्च अधिकारियों के सामने बीमारी का प्रमाण पेश किया तो उनका चिकित्सकीय अवकाश मंजूर हुआ। अवकाश के बाद जब कृष्णा कुमारी मौर्या विद्यालय पहुंची तो उनसे पैसों की मांग की जाने लगी। आरोप है कि इसी बात को लेकर मंगलवार को विद्यालय के प्रबंधक शैलेश द्विवेदी के भाई सुधीर द्विवेदी से उनकी कहासुनी हो गई। सहसों स्थित शिवाजी इंटर कालेज में क्लर्क सुधीर द्विवेदी पर शिक्षिका के साथ गाली-गलौज और अभद्रता करने का आरोप है। आरोप है की घटना के बाद सुधीर द्विवेदी ने कॉलेज में लगे कैमरों से घटना का फुटेज भी डिलीट कर दिया। फुटेज डिलीट करने का वीडियो शिक्षिका कृष्णा मौर्या ने अपने मोबाइल से बना लिया है। कृष्णा मौर्य ने मामले की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह से की है।

दुर्व्यवहार से शिक्षकों में नाराजगी

प्रयागराज। इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज जाम्हा में शिक्षिका के साथ प्रबंधक के भाई द्वारा दुर्व्यवहार को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की आपात बैठक बुधवार को हुई। प्रदेश संरक्षक डॉ. हरिप्रकाश यादव ने कहा कि संगठन पीड़ित शिक्षिका के साथ है और डीआईओएस से भी जांच की मांग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ज्ञानप्रकाश सिंह एवं उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने आक्रोश व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष मो. जावेद की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन जिला मंत्री देवराज सिंह ने किया। उधर, मामले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीआईओएस पीएन सिंह और पुलिस से वार्ता की है। मंडलीय मंत्री अनुज पांडेय ने बताया कि सभी पक्षों ने शिक्षिका के सम्मान के लिए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

शिक्षिका से दुर्व्यवहार की शिकायत मिली है। दोनों सहायक जिला विद्यालय निरीक्षकों लाल बाबू मौर्य और धर्मेन्द्र कुमार सिंह की संयुक्त टीम बनाते हुए तत्काल जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

-पीएन सिंह, डीआईओएस