69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन



लखनऊ। नियुक्ति की मांग पर 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को आरक्षित वर्ग 6800 चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर कालीदास मार्ग पर बैठकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान तैनात पुलिस बल ने अभ्यर्थियों को समझाबुझा कर प्रदर्शन खत्म करने का प्रयास किया।