शिक्षा सेवा चयन आयोग के लिए किया प्रदर्शन




प्रयागराज। प्रतियोगी छात्रों ने नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन की मांग को लेकर रविवार को युवा मंच के बैनर तले प्रतियोगी छात्रों ने सिविल लाइंस में पत्थर गिरजाघर के पास धरना-प्रदर्शन किया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा मंच संयोजक राजेश सचान एवं अध्यक्ष अनिल सिंह ने शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन में जानबूझकर देरी का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सीएम योगी आदित्यनाथ चाहें तो एक दिन में आयोग का गठन किया जा सकता है। साल भर से अधिक समय से शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन न किया जाना रोजगार को लेकर सरकार की वादाखिलाफी का सटीक उदाहरण है। प्रतियोगियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस मौके पर आरबी पटेल, शीतला प्रसाद ओझा, प्रदीप चौधरी, केडी सिंह, अनुज सिंह, अर्जुन प्रसाद, अखंड प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।