एनपीएस के प्रान अकाउंट 31 मार्च से पहले हो अपडेट साथ ही ‘सरकार जीपीएफ खातों की एसआईटी जांच कराए’


लखनऊ,। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक शिक्षक सदन पर रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व संचालन महामंत्री राम बाबू शास्त्रत्त्ी ने किया। इसमें शिक्षकों जुड़े मुद्दों पर विमर्श किया गया।


प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि एनपीएस कटौती की धनराशि सुरक्षित नहीं है। सरकार एनपीएस के कर्मचारी व सरकारी अंशदान के नियमित रख रखाव में असफल रही है। सरकार को 31 मार्च के पहले एनपीएस के प्रान एकाउंट को अपडेट करना पड़ेगा। शिक्षकों के बकाया अवशेष भुगतान की समीक्षा प्रदेश के 75 जनपदों में कराई जाय। डा. सुरेश कुमार तिवारी ने कहा कि पदाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक व संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों में जाकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन जीपीए़फ भुगतान की समीक्षा करें। संत सेवक सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों को न्यायालय से रिलीफ मिल रहा है। तदर्थ शिक्षकों के सहयोग के लिए संगठन को कोर्ट जाना चाहिये। राम मोहन शाही ने गोरखपुर जनपद के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के जीपीए़फ भुगतान का मुद्दा उठाया।