तदर्थ शिक्षकों ने याचना कार्यक्रम किया स्थगित, लोकसभा चुनाव आचार संहिता के लगने से पहले लिया निर्णय


लखनऊ। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में सेवा बहाली को लेकर याचना कार्यक्रम शुरू किया था। उनको उम्मीद थी कि आचार संहिता लगने से पहले सरकार कोई ठोस आदेश या आश्वासन देगा, लेकिन इस पर कुछ हुआ नहीं। इससे शिक्षक काफी निराश और नाराज भी हैं।





प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि सेवा बहाली की मांग शासन और सरकार तक पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रम किए, लेकिन उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उम्मीद थी कि सरकार हमारी सेवा बहाली करेगी, लेकिन यह विश्वास टूट गया। जल्द ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण याचना कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। महामंत्री सुशील शुक्ला ने कहा कि हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मतदाता हैं। अपनी ही सरकार में धरना नहीं कर सकते, इसलिए याचना कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारी सेवाएं बहाल करेंगे। प्रदर्शन में विजय सिंह, पवन जायसवाल, राजेश पांडेय, अजीत राय, कुलदीप सिंह, राजेश द्विवेदी, राकेश पांडेय आदि उपस्थित थे।