विद्यालय में प्रेषित विभिन्न मद के संबंध में



*विद्यालय में प्रेषित विभिन्न मद के संबंध में*

सादर अवगत कराना है कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्राप्ति के सापेक्ष सतत रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा विभिन्न मद की लिमिट खाते में प्रेषित किया जा रहा है
समस्त साथी शीघ्रतापूर्वक प्रेषित धनराशि का समय अंतर्गत व्यय करना सुनिश्चित कर लें जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो

पीएमएस खाते में प्रेषित विभिन्न प्रकार की लिमिट निम्नवत ,,,

➡️कंपोजिट ग्रांट की 50% धनराशि पूर्व में तथा शेष ,,,, 

➡️स्पोर्ट ग्रांट का 5000 / 10000

➡️ वार्षिकोत्सव का 1300

➡️टीएलएम आईइडी 1000

➡️ एसएमसी उन्मुखीकरण 1300

कुछ विद्यालयों में लिमिट एक साथ भी दिख सकती है जैसे कि यदि विद्यालय में कुल 10000 कंपोजिट ग्रांट जाना है तो 50% उसका 5000 हो गया इसमें 1300 वार्षिक उत्सव का टीएलएम का 1000 एसएमसी उन्मुखीकरण का 1300 जोड़कर कुल 8300 हो गया
ठीक इसी प्रकार विद्यालयों में अलग-अलग लिमिट कुछ में 13500,21100,26100,38600,46100 आदि प्रदर्शित हो रहा होगा,,, 
उक्त धनराशि अधिकांश विद्यालयों में प्रेषित कर दिया गया है तथा सतत रूप से कार्य चल रहा है यदि किसी विद्यालय में नहीं पहुंचा होगा लिमिट तो वह भी यथाशीघ्र लिमिट प्रदर्शित होने लगेगी

उक्त के अतिरिक्त कुछ विद्यालयों में माता उन्मुखीकरण का 1000 पूर्व में प्रेषित किया गया था तथा 3000 बाद में तथा कुछ विद्यालयों में लर्निंग कॉर्नर हेतु 8110 भी प्रेषित किया गया है

साथ ही अलग-अलग विद्यालयों में अलग मद का यदि कुछ रहा होगा तो वह भी अति शीघ्र प्रेषित कर दिया जाएगा जिसकी सूचना आप समस्त को प्रदान कर दिया जाएगा

समस्त साथी जल्द से जल्द अपने खातों में प्रेषित लिमिट का उपभोग करना सुनिश्चित करें जिससे किसी भी प्रकार के समस्या ना हो

*अमेठी Exclusive🚩*