उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात बढ़ा




लखनऊ। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया है कि प्रदेश में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात में वृद्धि हुई है। वहीं, उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में 54,76,441 विद्यार्थियों ने परंपरागत पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है, जोकि वर्ष 2017-18 के बाद सर्वाधिक है। उच्च शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल की तुलना में रजिस्ट्रेशन में भी इस साल दस लाख का इजाफा हुआ है। वहीं, इस सत्र में 26,68,971 छात्रों और 28,07,470 छात्राओं ने उच्च शिक्षा में प्रवेश लिया है।