निगोह। बरसठी थाने की पुलिस ने मां की तहरीर पर बृहस्पतिवार को नाबालिग छात्रा से छेड़खानी करने के आरोप में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक पर मुकदमा दर्ज किया। तहरीर के मुताबिक क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में एक गांव की कक्षा आठ की छात्रा पढ़ने गई थी। दोपहर में लंच के टाइम स्कूल के प्रधानाध्यापक ने उसे अपने कार्यालय में बुलाकर पढ़ाई के बारे में पूछताछ की। इसके बाद प्रधानाध्यापक छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगा।
घर जाकर छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई। घटना की जानकारी होते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर आरोपी शिक्षक की पिटाई कर दी। छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार यादव के खिलाफ पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है