कम अंक आने पर कक्षा नौ के छात्र ने फांसी लगाई


लखनऊ। जानकीपुरम में परीक्षा में कम नंबर आने पर कक्षा नौ के छात्र ने फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक गुड़ियन पुरवा निवासी चालक अनिल कश्यप का बेटा प्रिंस (13) कक्षा नौ का छात्र था। परीक्षा में कम नंबर आने से वह डिप्रेशन में चल रहा था। शनिवार को वह अपने कमरे में था। देर शाम तक कमरे से बाहर न निकलने पर उसकी मां ने आवाज दी पर कोई जवाब नहीं आया। परिवार वाले दरवातजा तोड़कर कमरे के भीतर गए तो प्रिंस रस्सी के फंदे के सहारे लटका हुआ था।

जिसे देख उनकी चीख निकल गई। उसे फंदे से उतारकर उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अतिरिक्त इंस्पेक्टर धनेश प्रसाद ने बताया कि जांच की जा रही है।