शिक्षा सत्र के अंतिम दिन छात्रों को मिला अंकपत्र


कटरा। शिक्षा सत्र के अंतिम दिन शनिवार को स्कूली छात्रों को अंक पत्र वितरित किया गया। इसके साथ ही मेधावी छात्रों को मेडल भी दिया गया। गुरुजनों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। शनिवार को अनंता पब्लिक स्कूल इकौना में अंक पत्र एवं पुरस्कार वितरण का अयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वासुदेव पाण्डेय स्कूल के संस्थापक व स्कूल की प्रबंधक श्रीमती मीरा पाण्डेय तथा प्रधानाचार्य अनिल राव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर
किया।


इस दौरान वासुदेव पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए आवश्यक है। अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों

का नजदीकी और अच्छे स्कूल में नामांकन जरूर करायें। इसके बाद कार्यक्रम में कक्षावार मेधावी छात्र का सम्मान, विद्यालय के सबसे उत्कृष्ट छात्र का सम्मान, स्कूल के सबसे साफ सुथरे छात्र का सम्मान, कक्षावार सबसे अधिक उपस्थिति के छात्र का सम्मान करते हुए अंक पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को अंक पत्र के साथ ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। प्रमाण पत्र वितरित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।