अति महत्वपूर्ण व समयबद्ध PFMS विशेष
1. सभी विद्यालय यह सुनिश्चित करें कि PFMS एकाउंट में कोई भी धनराशि अवशेष नहीं है।अगर अवशेष है तो आज ही PPA प्रिंट करके बैंक में जमा करें(आज बैंक खुले हैं और उनसे रिसीविंग भी लेकर अपने पास रखें)
2. सभी विद्यालय इस वीडियो के माध्यम से यह चेक करें कि कोई भी PPA भुगतान के लिए शेष तो नहीं है?(वेंडर के एकाउंट में पैसा पहुंच गया या नहीं।।
📌 PFMS का स्टेटस कैसे चेक करें? कौनसा पेमेंट आ गया और कौनसा अभी पेंडिंग है?
3. अगर पैसा नहीं पहुंचा है तो इस गूगल फॉर्म के माध्यम से राज्य परियोजना के लिंक पर अपनी समस्या को भेजें।एजेंसी यूनिक कोड आपको डेटा ऑपरेटर के लॉगिन पर आपके नाम व विद्यालय के नाम के नीचे pfms पोर्टल से मिलेगा।
समस्त BSA/ AAO कृपया ध्यान दें।
👉 जैसा कि आप अवगत हैं कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर हैं जिसके क्रम में आपके एवं आपके अधिनस्थ कार्यालयों द्वारा समग्र शिक्षा, योजनांतर्गत अधिक मात्रा में PPA Genearte किए जा रहे हैं।
DPO/DIET/AD (Basic)/BRC/KGBV SMC द्वारा जनरेट PPA के सफल भुगतान हेतु, सलंग्न Google Form पर प्रत्येक दिन Update कराना सुनिश्चित करें।
https://docs.google.com/forms/d/1WRD5kEdSmExdkGdu5RN96tWTXPz382p-6UJie0jk_D0/edit
आज्ञा से
महानिदेशक स्कूल शिक्षा