अध्यापकों के मान-मनौवल में अफसरों ने बहाया पसीना


प्रयागराज। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कराने के लिए शिक्षकों के मान मनौवल में अफसरों ने पसीना बहाया। इस बीच कार्य बहिष्कार पर शिक्षकों ने होली की छुट्टी के बाद काम पर न लौटने की धमकी दी है। हालांकि देर रात शिक्षक गुटों ने बुधवार से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की हरी झंडी दी तो अफसरों ने राहत की सांस ली।



माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने शिक्षकों से अपील की है कि शिक्षक कॉपियों का मूल्याकंन

करें। आश्रितों को मुआवजा और अन्य राहत की दिशा में शासन स्तर पर प्रक्रिया अपनाई जा रही है। ऐसे में शिक्षकों को काम पर लौट आना चाहिए।

डीआईओएस पीएन सिंह ने भी शिक्षकों से अपील की है कि वह अपना काम पूर्व की तरह करें। डीआईओएस ने कहा भी कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। किसी भी तरह का अवरोध उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा। इधर, शिक्षक नेता हरिप्रकाश यादव ने कहा कि बुधवार को सभा के बाद निर्णय लिया जाएगा।