आपत्ति के बाद भी समीक्षा अधिकारी लेखा की अंतिम वरिष्ठता सूची जारी


लखनऊ। सचिवालय में समीक्षा अधिकारी (लेखा) की वरिष्ठता सूची को लेकर विवाद समाप्त नहीं हो रहा है। तमाम आपत्तियों को दरकिनार करते हुए सचिवालय प्रशासन ने हाल ही में अंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी है। इस पर प्रभावित कर्मचारियों ने प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक को पत्र भेजकर न्याय की मांग की है।

कर्मचारियों ने प्रमुख सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि हाईकोर्ट द्वारा निरस्त की गई त्रुटिपूर्ण वरिष्ठता सूची के आधार पर की गई अवैध पदोन्नति को विभाग ने निरस्त नहीं किया। इसके बिना ही हाल में अंतिम वरिष्ठता सूची जारी




त्रुटिपूर्ण वरिष्ठता सूची के आधार पर की गई पदोन्नति को नहीं किया गया निरस्त

कर दी गई। समीक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार पांडेय, रमाशंकर तिवारी, तनवीर हैदर, नंदकिशोर, अमरजीत सिंह ने कहा है कि प्रशासकीय विभाग ने 11 कार्मियों की पदोन्नति निरस्त किए बिना ही अंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी है।

कर्मचारियों ने कहा है कि लोक सेवा आयोग के प्राप्तांक के आधार पर बनी वरिष्ठता सूची में सीनियर होने के बाद भी कई वषोरों से हमारा मानसिक- आर्थिक शोषण हो रहा है। ब्यूरो