शिक्षा सेवा चयन आयोग में अध्यक्ष पद पर आवेदन मांगे



लखनऊ, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में अध्यक्ष पद पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


विशेष सचिव उच्च शिक्षा गिरिजेश कुमार त्यागी ने बताया कि आयोग में अध्यक्ष के एक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। पद के लिए कार्यावधि, आयु, अर्हताएं, देय परिलब्धियां एवं आवेदन पत्र का प्रारूप उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.uphed.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि विज्ञापन की तिथि से 25 दिन के भीतर होगी।