कृपया अवगत हो ।
दिनांक 1 अप्रैल 2024 से नवीन सत्र मे आपके द्वारा निम्न कार्य *अग्रिम आदेश तक जारी रहेंगे* ।
*1.आप द्वारा नियमित 2* विद्यालयों का अनुश्रवण करना ।
*2.निपुण भारत मिशन से* सम्बंधित समस्त गतिविधियों में शिक्षकों का सहयोग करना ।
*3.स्कूल रेडीनेस के अंतर्गत* शिक्षकों का दीक्षा कोर्स में नामांकन एवं प्रक्षिक्षण कोर्स को पूर्ण किया जाना ।
*4.अग्रिम आदेश तक संदर्शिका* आधारित पढ़ाई सुनिश्चित करना व 25 सप्ताह के प्लान को पूर्ण करना ।
*5.निपुण एप्प पर बच्चों का* अधिक से अधिक निपुण अभ्यास पूर्ण करना ।
*6.टाइम एवं मोशन आदेश का* कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना ।
आज्ञा से -
*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी* , *कुशीनगर* ।।