परिषदीय स्कूलों में नहीं हैं आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम

 

लखीमपुर खीरी। गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों में आग बुझाने के इंतजाम न होने से खतरा और बढ़ गया है। यहां आग से बचाव के संसाधनों की भारी कमी है। ऐसे में किसी दिन भी हादसा हो सकता है। हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग आग से बचने के लिए फायर संयंत्र लगे होने का दावा कर रहा है, लेकिन ये वर्षों से री-फिल नहीं कराए गए हैं।



गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में दो अग्निशमन सिलिंडर हैं लेकिन री-फिल नहीं कराए गए हैं। नगर में श्रीलोने सिंह संविलियन, त्रिलोक गिरि संविलियन विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय नगर, जवाहर प्राथमिक, आदर्श प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा प्राथमिक विद्यालय सहित सात परिषदीय विद्यालय हैं। प्रत्येक विद्यालय में पांच-पांच किलोग्राम के दो-दो अग्निशमन सिलिंडर रखे मिले लेकिन कई वर्षों से रीफिलिंग नहीं कराई गई है।

फायर स्टेशन इंचार्ज सुरेंद्र सिंह शिंदे ने बताया कि अभियान के तहत स्कूलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में आग बुझाने वाले सिलिंडरों की रीफिलिंग कराई जा रही है।