लखनऊ : शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए दूसरे चरण की भी लाटरी निकाल दी गई है। गरीब परिवार के बच्चों को नर्सरी व कक्षा एक में प्रवेश के लिए कुल 94,005 आवेदन आए थे। इसमें से 68,485 आवेदन स्वीकृत किए गए। वहीं 47,330 योग्य विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई हैं। आवंटित सीटों पर 17 अप्रैल तक प्रवेश लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण में 25,519 आवेदन फार्म निरस्त किए गए हैं। यानी कुल आवेदन फार्मों में से 27 प्रतिशत आवेदन फार्म रद कर दिए गए।
पहले चरण में भी कुल 1.82 लाख में से 44,230 आवेदन फार्म निरस्त कर दिए गए थे। पहले चरण में 24 प्रतिशत फार्म निरस्त किए गए
थे और इस बार चेतावनी के बावजूद तीन प्रतिशत आवेदन फार्म अधिक रद किए गए। इसके पीछे फार्म ढंग से न भरे जाने, त्रुटियां होने और
जरूरी कागजात न होने जैसे कारण गिनाए जा रहे हैं। पहले चरण से सबक लेते हुए इस बार अभिभावकों को आवेदन फार्म में त्रुटियां दूर करने के लिए एक अवसर दिए जाने के भी निर्देश दिए गए थे, बावजूद इसके बड़ी संख्या में आवेदन निरस्त किए गए। कुल 56 हजार निजी स्कूलों में 5.25 लाख सीटों पर मुफ्त दाखिला दिया जाना है।
पहले चरण में 81,816 सीटें आवंटित की गईं थी और दूसरे चरण की आवंटित सीटों को मिलाकर अब तक कुल 1.07 लाख बच्चों को सीटें आवंटित की गईं हैं। तीसरे चरण की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी और 23 मई तक चलेगी। चौथे व अंतिम चरण की प्रक्रिया एक जून से शुरू होगी और सात जुलाई तक चलेगी।