निर्वाचन आयोग से सीधे पत्राचार पर शिक्षिका से जवाब-तलब

कौशांबी, चायल के कंपोजिट विद्यालय चलौली में तैनात शिक्षिका ने जिले में अधिकारियों को जानकारी दिए बिना सीधे निर्वाचन आयोग से पत्राचार किया। बीएसए ने इसे कर्मचारी आचरण नियमावली के खिलाफ मानते हुए शिक्षिका को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।



बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय चलौली में तैनात सहायक अध्यापिका पूनम सिंह को प्रधानाध्यापक का चार्ज दिया गया। इनको स्कूल में बूथ व बीएलओ का नाम दर्ज कराने को कहा गया। काम कराने से इन्कार करते हुए इन्होंने सीधे निर्वाचन आयोग से पत्राचार कर दिया।



इनका तर्क था कि वह प्रभारी हैं और निर्देश प्रधानाध्यापक के नाम पर है। ऐसे में वह काम नहीं करा सकती। निर्वाचन आयोग से सीधे पत्राचार पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। इसके बाद बीएसए ने शिक्षका को नोटिस जारी का जवाब मांगा है। सात दिनों में तर्कपूर्ण उचित जवाब नहीं मिलता तो शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई होगी।