शिक्षक ने पांचवीं की छात्रा से की छेड़खानी, निलंबित


ज्ञानपुर (भदोही)। कंपोजिट विद्यालय के एक शिक्षक ने पांचवीं की छात्रा से शुक्रवार को छेड़खानी की। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को आरोपी पर छेड़खानी, पॉक्सो, एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमाजिट दर्ज कर लिया। बीएसए ने आरोपी शिक्षक को की निलंबित कर दिया। मामले की जांच बीईओ को सौंपी गई है। घटना




आरोप है कि सुरियावां ब्लॉक के एक कंपोजिट विद्यालय में पांचवीं की छात्रा से शिक्षक संदीप कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को छेड़खानी की थी। परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद

ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने रविवार को छात्रा की मां की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षक विद्यालय ने दो माह पहले कक्षा छह की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी। तब उसने गांव वालों से माफी मांगी थी और पुलिस से मिलकर मामले को दबा दिया था। ग्रामीणों के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी। उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।