स्वाति मौर्य पुत्री रमेश चंद्र मौर्य एल०आई०सी० एजेंट निवासी देवीगंज-फतेहपुर, प्राथमिक विद्यालय पूरेसूदा, ब्लॉक भिटौरा, जनपद फतेहपुर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं आज सुबह स्कूल जाते समय स्वाति मौर्य जी का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया शिक्षिका 69000 शिक्षक भर्ती से जॉब में आयीं थीं।
महिलाओं के लिए स्कूटी बहुत खतरनाक है प्रतिवर्ष स्कूटी से कोई न कोई घटना जरूर होती है लेकिन बाद मे ही समझ में आता है कृपया करके महिलाएं यथा संभव किसी साधन से विद्यालय जाने की कोशिश करें चाहे थोड़ी देर भले हो जाए घर में कोई आपका इंतजार कर रहा है इसे गंभीरता से लें यह मेरा सुझाव ही नहीं बल्कि मेरा हाथ जोड़कर विनती है.
सभी शिक्षक भाई बहनों से विनम्र निवेदन है कि प्रातः विद्यालय समय से पहुंचने की जल्दबाजी में गाड़ी को हड़बड़ी में कतई न चलाएं कोशिश करें की 10-20 मिनट पहले निकलें यदि किसी भी कारण से देर हो भी रही है तो भी गाड़ी मत भगाएं गाड़ी आराम से चलाएं और सुरक्षित विद्यालय पहुंचे। यदि कोई निरीक्षण भी होता है तो अधिकतम वेतन अवरुद्ध होगा, जो कि फिर बहाल होगा.
आपका जीवन आपके परिवार के लिए अमूल्य है घर में आपकी प्रतीक्षा हो रही है कृपया सावधानी से चलें और सुरक्षित रहें।