शिक्षक ने ली बच्चों के पढ़ाई की जिम्मेदारी



श्रावस्ती। इकौना शिक्षा क्षेत्र के पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय विशुनापुर में सभी निपुण बच्चों व उनके अभिभावकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षक विवेक पटेल की ओर से निपुण बच्चों के पढ़ाई के खर्च की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की गई। शिक्षक विवेक पटेल ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को किताबें निशुल्क मिल


जाती हैं। लेकिन कापी, पेंसिल, पेन आदि नहीं रहता है। इस मौके पर उन्होंने निपुण बच्चों को बैग, पेंसिल, पेन, कापी आदि देकर सम्मानित किया और कहा कि वर्ष भर जो मेहनत से पढ़ाई करेगा उसे यह सुविधाएं वह खुद के पास से देंगे। इस मौके पर प्रधानाध्यापक भानु प्रकाश पाण्डेय, शिक्षक धर्मेन्द्र मिश्र, पंकज शुक्ला, रमेश मिश्रा, जितेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।