19 April 2024

निलंबित शिक्षकों का प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश


लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में काफी समय से निलंबित चल रहे शिक्षकों के प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश निदेशालय ने दिया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को निर्देश दिया है कि पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुसार निलंबित शिक्षकों के प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसके बावजूद अभी 145 शिक्षकों के प्रकरणों का निस्तारण नहीं किया गया है। इन शिक्षकों के प्रकरण पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।