लखनऊ। प्रदेश सरकार ने इस साल भी यूपी में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान में सरकारी विभागों के साथ ही निजी सहभागिता भी रहेगी। सभी विभागों, को वन विभाग की पौधशालाओं से नि:शुल्क पौधे दिए जाएंगे। इसमें यूकेलिप्टस और पॉपुलर के पौधे शामिल नहीं होंगे। इससे जुड़े पर्यावरणविभाग के प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूरी दे दी।