शिक्षकों को ऑनलाइन विद्यालय आवंटन होगा

 

पीलीभीत, 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन विद्यालय आवंटन 27 जून अपराहन से 29 जून के मध्य करने को कहा गया है। इसी क्रम में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत 30 दिसंबर 2023 और सात जनवरी 2024 नियुक्ति पत्र प्राप्त शिक्षक आनलाइन आवंटन के लिए उपस्थित रहने को कहा गया है। समस्त दिव्यांग महिला/दिव्यांग पुरुष एवं महिला वर्ग 27 जून और अवशेष महिला व पुरुष शिक्षक 28 जून प्रात: दस बजे से उपस्थित रहेंगे। अवशेष पुरुष शिक्षक 29 जून को दस बजे उपस्थित रहने को कहा गया है।

स्कूल पहुंचे शिक्षक

ग्रीष्मावकाश के बाद परिषदीय विद्यालय आज से खुल गए। शिक्षकों ने पहुंच कर विद्यालय संबंधी जरूरी कार्य निपटाए साथ ही विद्यालयों में आवश्यक जरूरी कार्यों को चिन्हित किया। ताकि 28 जून को बच्चों के नियमित स्कूल में आने से पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके।