कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट की परीक्षा 20 को

प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा की तिथि गुरुवार को घोषित कर दी है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षाएं 20 जुलाई को होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं सुबह 8 से 11.15 बजे तक और इंटर की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होंगी। सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकेंगे।



हाईस्कूल और इंटर की कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षाओं का आयोजन राज्य 75 जनपदों के मुख्यालय पर किया जाएगा। ये परीक्षाएं जिला मुख्यालयों पर डीआइओएस की ओर से निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी।